शर्मनाक : Jalandhar के इस इलाके में गोमांस भरी गाड़ी जब्त, लोगों में भारी रोष
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 09:35 PM (IST)
जालंधर (वरुण) : शहर में आज गोमांस से भरी गाड़ी मिलने पर लोगों जबरदस्त हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट चौक से हिंदू संगठनों ने गोमांस से भरी गाड़ी पकड़ी है। हैरानी की बात है कि मौके पर गाड़ी चालक ने मछली और चिकन बताया लेकिन जब हिन्दू संगठनों ने तलाशी ली तो अंदर से गोमांस बरामद हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि लुधियाना से गोमांस लेकर गाड़ी आ रही है, जिसके बाद पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की।
हिंदू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एक अन्य गाड़ी भी रोकी गई है जिसकी तलाशी ली जा रही है। जिस गाड़ी से गोमांस मिला उसका ड्राइवर मौके पर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक गाड़ी पुलिस नाका क्रॉस करके निकली है। खबर लिखे जाने तक दूसरी गाड़ी की तलाशी ली जा रही है। वहीं इस दौरान लोगों ने मौके जमकर हंगामा किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here