आम आदमी पार्टी ने घेरी केंद्र सरकार, अध्यादेश पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 02:14 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के खिलाफ सवाल खड़े किए हैं। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर कंग ने कहा कि केंद्र का यह अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उल्लंघना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को एक ईमानदार सरकार दी है, जिस कारण पिछले 3 कार्यकाल में 90 फीसदी जनता ने उन्हें जिताया है और इस बात से प्रधानमंत्री मोदी डरते हैं। 

 यह अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट में टिक नहीं पाएगा। भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार का मजाक बनाया है और जनता का अपमान किया जा रहा है। इस तानाशाही रवैये को देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं 2000 के नोटों की नोटबंदी के मुद्दे पर मलविंदर कंग ने कहा कि जब नोटबंदी की गई थी तो बीजेपी कहती थी कि 2000 के नोट आने पर भ्रष्टाचार, गरीबी और आतंकवाद खत्म होगा और अब कहते हैं कि इसे बंद करने पर भ्रष्टचार और गरीबी खत्म होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सरकार के यह हालात है कि इसे पता नहीं है कि आखिर करना क्या है?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News