‘आप’ ने एस.जी.पी.सी. प्रधान हरजिंदर सिंह धामी पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 11:18 AM (IST)

जालंधर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी द्वारा जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अकाली दल (बादल) के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने और वोट मांगने पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि एस.जी.पी.सी. का काम सिख धर्म का प्रचार-प्रसार करना है, राजनीतिक पार्टी का प्रचार करना नहीं इसलिए एस.जी.पी.सी. प्रधान को अपनी मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एस.जी.पी.सी. के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने जिस अकाली दल उम्मीदवार के लिए प्रचार किया है, उस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और सिख संगत पर गोली चलवाने जैसे संगीन आरोप लगे हैं। ऐसी पार्टी का प्रचार कर उन्होंने सिख संगत की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने एस.जी.पी.सी. प्रधान से सवाल करते हुए कहा कि वह गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और कोटकपूरा एवं बहबल कलां में सिख संगत पर गोली चलाने की घटना पर चुप क्यों रहते हैं? धालीवाल ने कहा कि उन्होंने आज तक इस मामले पर कुछ नहीं बोला जबकि इन दोनों घटनाओं ने देश-विदेश में बसे पंजाबियों की भावनाओं को सबसे ज्यादा आघात पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि एस.जी.पी.सी. का काम सिख समाज के बच्चों को धार्मिक और सामाजिक शिक्षा देना एवं सिख संस्कृति की रक्षा करना है। ऐसे संगठन का राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करना बिल्कुल गलत है। उन्होंने एस.जी.पी.सी. प्रधान से अपील करते हुए कहा कि उन्हें एस.जी.पी.सी. के कानूनों के अनुसार जो दायित्व मिला है, उसका ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्हें राजनीतिक गतिविधियों से बिल्कुल दूर रहना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here