Jalandhar : चुनावों से पूर्व इस वार्ड में गर्माया माहौल, ''आप'' व भाजपा नेता आमने-सामने
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 08:33 PM (IST)
जालंधर : निगम चुनावों से पूर्व शहर में हंगामा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जालंधर के वार्ड नं 38 में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब बीजेपी उम्मीदवार के समर्थकों को राशन बांटते पकड़ लिया गया।
जानकारी मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार राजन मल्हण के समर्थक गांव सुभाणा में राशन बांट रहे थे तो इस बीच आप की हलका इंचार्ज राजविंदर थियाड़ा ने मौके पर पहुंच कर बीजेपी समर्थकों को रंगे-हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद बीजेपी नेता सरबजीत मक्कड़ और थियाड़ा के बीच जमकर बहसबाजी हुई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।