दिवाली पर कांग्रेस भूली, ''आप'' ने बांटे स्मार्टफोन

punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2019 - 04:57 PM (IST)

मोगाः कैप्टन सरकार द्वारा हर नौजवान को स्मार्टफोन के झूठे वादे को लेकर आम आदमी पार्टी ने हलका इंचार्ज नवदीप संघा की अगुवाई में नौजवानों को डमी स्मार्टफोन दिए। संघा ने बताया कि कैप्टन सरकार द्वारा किए गए वादे लगभग 3 साल के बाद भी पूरे नहीं हुए। उन्होंने बताया कि पिछले साल मनप्रीत सिंह बादल ने कहा था कि इस दिवाली पर नौजवानों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। लेकिन दूसरे वादों की तरह यह वादा भी वैसा ही रहा, जिस कारण आम आदमी पार्टी मोगा ने नौजवानों को डमी स्मार्टफोन दिए।

उन्होंने कैप्टन सरकार खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि कैप्टन द्वारा दो सालों के दौरान एक भी वादा पूरा नहीं किया गया जिस कारण अध्यापक, किसान और बेरोजगार अपने घर में काली दिवाली मनाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसी गतिविधियां करके कैप्टन सरकार द्वारा किए वादे याद करवाए जाएंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News