''आप'' सरकार की गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई से मिलीभगत: चुघ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 06:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज पंजाब की आप सरकार से मांग की कि शीर्ष गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब की उच्च सुरक्षा वाली जेल से दो साक्षात्कार कैसे दिए, इस बारे में जांच रिपोर्ट का खुलासा किया जाए।

चुघ ने कहा कि भगवंत सिंह मान सरकार पंजाब में पूरी तरह से अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है और जिस तरह से यह खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई की गतिविधियों को रोकने में विफल रही है, उससे यह स्पष्ट होता है कि  आप सरकार देश-विरोधी और असामाजिक तत्वों के साथ मिलीभगत कर रही है।

चुघ ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के लिए जिस तरह से मीडिया साक्षात्कार आयोजित किए गए, वह 'आप' सरकार और गैंगस्टरों की मिलीभगत के बारे में बहुत कुछ बताता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सक्रिय 28 गैंगस्टरों के बारे में हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट ने भी इस तथ्य का समर्थन किया है कि भंगवंत मान सरकार देश विरोधी और असामाजिक ताकतों पर नरमी बरत रही है। चुघ ने मांग की कि 'आप' सरकार जल्द से जल्द लॉरेंस बिश्नोई जांच के बारे में रिपोर्ट सार्वजनिक करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News