पंचायत चुनावों की तारीख़ में ''आप'' सरकार करे बदलाव : गरचा

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 10:24 PM (IST)

लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने कहा कि पंजाब सरकार ने ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों और ब्लॉक समितियों को भंग करके चुनाव कराने की नई तारीखों की घोषणा की है। जिला परिषद, ब्लॉक समितियों के चुनाव 25 नवंबर तक होंगे और ग्राम पंचायत चुनाव 31 दिसंबर को होंगे।

अकाली नेता सुखविंदरपाल सिंह गरचा ने कहा कि दुनिया भर में रहने वाले सिख संगत दिसंबर के आखिरी दिनों को शहीदी दिनों के रूप में मनाती है। 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कलगीधर दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह ने अपने परिवार सहित श्री आनंदपुर साहिब का किला छोड़ था। इन दोनों में गुरु गोबिंद सिंह जी की पूज्य माता गुजरी जी, महान शहीद बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी शहीद हुए थे। इन दिनों के दौरान सिख श्रद्धालु आनंदपुर साहिब, रोपड़, चमकौर साहिब, माछीवाड़ा, श्री फतेहगढ़ साहिब के गुरुघरों में मात्था टेक कर अपने महान शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान भी तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिसंबर में पंचायत चुनाव कराए थे, उस समय आप नेता भगवंत मान ने शहीदी दिनों में चुनाव कराने पर सवाल उठाए थे। आज जब भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं राज्य में उनके नेतृत्व वाली सरकार भी दिसंबर में ही पंचायत चुनाव कराने जा रही है। सभी जानते हैं कि पंचायत चुनाव में उम्मीदवार अपनी जीत के लिए हर हथकंडा अपनाते हैं, जो शहीदी दिनों सिख श्रद्धालुओं के दिलों को ठेस पहुंचाता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान साब को साहिबजादों की महान शहादत को ध्यान में रखते हुए दिसंबर या जनवरी के पहले सप्ताह में पंचायत चुनाव कराने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News