AAP नेता की ह+त्या मामले में नया मोड़, इस Gang ने ली जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 09:15 AM (IST)

पंजाब डेस्कः तरनतारन जिले के अंतर्गत पट्टी शहर के गांव ठक्करपुरा की चर्च के पास मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने एक कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें आप नेता राजविंदर सिंह उर्फ ​​राज तलवंडी की मौके पर ही मौत जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी गोपी घनशामपुरिया गैंग द्वारा ली जा रही है। 

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है- ' पट्टी में हुई इस हत्या की जिम्मेदारी दोनी बल और प्रभ दसूवाला ले रहे हैं। जब हमारे भाई फौजी की हत्या हुई थी, तब इस व्यक्ति ने आरोपी प्रीत और उसके साथियों को पनाह दी थी। इस व्यक्ति ने उनके हथियार संभाले थे और उनकी सुरक्षा भी करवाई थी। इसलिए हमने अपने भाई फौजी का यह बदला लिया है।"

बता दें कि मृतक युवक कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का करीबी बताया जा रहा है। इस संबंधी पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि गांव तलवंडी की एस.सी. महिला सरपंच मोहर सिंह को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया, जो आम आदमी पार्टी के राजविंदर सिंह गुट से थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News