कनाडा एयरपोर्ट पर रोके गए आप विधायक,पूछताछ के बाद छोड़ा

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 02:36 PM (IST)

टोरांटो:ओटावा हवाई अड्डे पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह संधवा और अमरजीत सिंह संदोआ को कैनेडियन आधिकारियों द्वारा रोकने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने विधायकों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। इनसे क्या पूछताछ हुई इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है।

 कुलतार सिंह संधवा कोटकपूरा से और अमरजीत सिंह संदोआ रोपड़ से 'आप' विधायक हैं। संदोआ गैरकानूनी माइनिंग दौरान हुई मारपीट के कारण सुर्खियों में आए थे। उक्त  मामला रोपड़ के इलाके नूरपुर बेदी का था। फिलहाल वह एक अन्य मामले को लेकर चर्चा में हैं । उन पर एक महिला से छेड़छाड़ तथा मारपीट करने के आरोप लगे हैं।महिला ने आरोप लगाए थे कि संदोआ उसकी कोठी पर किरएदार थे। उसका किराया उन्होंने बड़े लंबे समय से नहीं दिया। अदालत से आज्ञा लेने के बाद वह कनाडा के लिए रवाना हुए थे।

 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News