प्रताप बाजवा के 32 बम वाले बयान पर AAP प्रवक्ता मलविंदर कंग ने कसा तंज, खड़े किए ये सवाल
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क: गत दिन टी.वी. चैनल पर 32 बम वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा सवालों में घिर गए हैं। उन्होंने गत दिन टी.वी. चैनल पर एक बयान दिया था कि 18 बम फट चुके हैं और 32 बम फटने वाले हैं। इस बयान पर सियासत गरमा गई है। आप के प्रवक्ता मलविंदर कंग ने तंज कसा है कि प्रताप बाजवा साहेब के पास टी.वी. चैनलों पर बैठ कर घंटों-घंटों इंटरव्यू व बयानबाजी करने का समय है कि इतने बम धमाके हो सकेत हैं और इतने बम आए हैं।
जब उक्त बयानबाजी पर पुलिस ऑफशियल बयान लेना चाहती है कि उनके पास अगर कोई इनपुट हैं, उसके बारे में ऑथेंटिक जानकारी लेना चाहते हैं तो बाजवा साहेब के पास थाने जाने का समय नहीं है। अथॉरिटी के पास जाने का समय नहीं है। मलविंदर कंग ने कहा कि प्रताप बाजवा दोहरा मापदंड क्यों अपना रहे हैं। देश व पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। अगर आप सच बोल रहे हैं, आपके पास कोई सबूत है, इनपुट है, शेयर करने में क्या गुरेज है। देश व पंजाब की सुरक्षा से ज्यादा इतना कौन सा जरूरी काम है जिसके लिए आप पंजाब पुलिस को कोई इनपुट नहीं देना चाहते। आप क्यों पंजाब व देश के लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालना चाहते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here