Punjab : कपूरथला में बाजवा और राणा इंद्र प्रताप के बीच विवाद, काफिले से टक्कर के बाद बढ़ा तनाव

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:06 AM (IST)

कपूरथला: पंजाब की राजनीति में बुधवार को उस समय गरमाहट देखने को मिली, जब नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब विधानसभा के एकमात्र निर्दलीय विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह आमने-सामने हो गए। जानकारी के अनुसार, यह विवाद उस समय उत्पन्न हुआ जब प्रताप बाजवा और पूर्व कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए रवाना थे। वे रक्षा एजेंसियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक विशेष टैंकर में सवार होकर सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के मंड इलाके से गुजर रहे थे।

इसी दौरान मंड इलाके में राणा इंद्र प्रताप सिंह का काफिला मौजूद था। बताया जा रहा है कि राणा इंद्र प्रताप पत्रकारों को सड़क पर ही बाइट दे रहे थे। तभी बाजवा का काफिला वहां आ पहुंचा। कहा जा रहा है कि इस दौरान बाजवा के काफिले और राणा इंद्र प्रताप के वाहनों में हल्की टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और दोनों नेताओं के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप होने लगे।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, राणा इंद्र प्रताप ने बाजवा पर आरोप लगाया कि वे सरकारी तंत्र और संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। वहीं, बाजवा और उनके समर्थकों का कहना था कि राणा इंद्र प्रताप केवल मीडिया के सामने नौटंकी कर रहे हैं, जबकि असली मुद्दा बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करना है। दोनों पक्षों की बहस इतनी बढ़ गई कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां खड़े स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। हालांकि, बाद में दोनों नेताओं को उनके-अपने काफिलों की ओर ले जाया गया, लेकिन पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना दिया है।

ध्यान देने योग्य है कि प्रताप सिंह बाजवा इस समय पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। वहीं, राणा इंद्र प्रताप पंजाब विधानसभा के एकमात्र निर्दलीय विधायक हैं और वे अक्सर सरकार और विपक्ष दोनों पर तीखे बयान देने के लिए जाने जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News