पंजाब के 3 दिवसीय दौरे पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को 3 दिवसीय दौरे पर पंजाब आएंगे। 13 से 15 सितंबर तक के इस दौर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के हिस्सा लेंगे और विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब की जनता से की गई कुछ बड़ी गारंटियों को भी पूरा करेंगे। इसमें शिक्षा की गारंटी के अंतर्गत अमृतसर में पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे और पंजाब के उद्योगपतियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, साथ ही सी.एम. मान द्वारा इंडस्ट्री को लेकर पॉलिसी संबंधित बड़ी घोषणा भी किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा अमृतसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 15 सितंबर को लुधियाना और मोहाली में टाउनहॉल मीटिंग के उपरांत वापस दिल्ली लौट जाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सी.एम. मान मौजूद रहेंगे।
विधानसभा चुनाव के दौरान 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को ‘केजरीवाल की गारंटी’ दी थी। इसमें बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई गारंटियां शामिल है। सी.एम. मान के नेतृत्व में 'आप' की सरकार बनने के बाद से ही पंजाब की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करने पर तेजी से काम चल रहा है। अब इस कड़ी में 13 सितंबर को अरविंद केजरीवाल पंजाब के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए 'शिक्षा की गारंटी' के अंतर्गत स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे। यह पंजाब में पहला स्कूल ऑफ एमिनेन्स होगा, जो अमृतसर में स्थापित किया गया है। आने वाले दिनों में इसी तरह के 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस पूरे पंजाब में खोले जाएंगे। स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करने के पश्चात अरविंद केजरीवाल अमृतसर में ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सी.एम. मान भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद 14 सितंबर को उद्यमियों के साथ टाउनहॉल मीटिंग करेंगे। यह मीटिंग अमृतसर और जालंधर में आयोजित होगी। इस मीटिंग में उद्यमियों की समस्याएं सुनी जाएंगी। पॉलिसी से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होगी। इसके बाद सी.एम. भान इंडस्ट्री पॉलिसी से संबंधित कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। इसके अगले दिन 15 सितंबर को उद्यमियों के साथ लुधियाना और मोहाली 2 टाउनहॉल मीटिंग होगी। इसमें भी उद्यमियों की समस्याएं सुनी जाएगी और पॉलिसी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here