सैंट्रल जेल में फरारी का मामला, मोबाइल कॉल डिटेल आने पर हो सकते हैं अहम खुलासे
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 06:50 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): विगत रात्रि हवालाती रोहित भट्टी उर्फ रोहन की ताजपुर रोड सैंट्रल जेल से फरारी से पहले पकड़े गए मोबाइल सिम कार्ड से कॉल डिटेल आने पर कई अहम खुलासे होने की संभावना है। जिससे मालूम हो सकेगा कि फरार होने से पहले उक्त हवालाती ने मोबाइल पर किन-किन लोगों के साथ अपना तालमेल बना कर फरारी की घटना को अंजाम दिया
पुलिस ने कैदी/ हवालाती से 2 व लावारिस 6 मोबाइल मिलने पर किया मामला दर्ज
सहायक सुपरिटैंडैंट सूरजमल की शिकायत पर फरार हवालाती रोहन भट्टी उर्फ रोहन से फरारी से पहले पकड़ा गया एक मोबाइल व कैदी सुखजीत सिंह से एक मोबाइल के साथ चैकिंग के दौरान लावारिस हालत में 6 मोबाइल बरामद होने पर सहायक सुपरिटैंडैंट हरबंस सिंह की शिकायत पर पुलिस जांच अधिकारी मेवाराम ने प्रीजन एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
फरारी से पहले हवालाती कितने समय में जगह-जगह छुपता रहा, संशय बरकरार
हवालाती पेशी वापिस आने पर बैरक में जाने की बजाय फरारी के लिए कितने समय जेल के अंदर किस-किस स्थान पर छुपता रहा इसका संशय बरकरार है। छुपने में कथित रूप से संलिप्ता किसकी रही यह भी गंभीर जांच का विषय है। इस पर भी कड़ी जांच होने की आवश्यक्ता है। फरार हवालाती की गिनती कम होने की वजह से जेल अधिकारीयों व कर्मचारियों ने लंबे समय तक जेल में चप्पे-चप्पे को गहनता से खंगाला आखिरकार पता लगा कि उक्त हवालाती जेल की वाच टावर की आड़ में दीवार फांद कर फरार होने में सफल रहा।
जेल की बाहरी दीवारों पर सीसीटीवी कैमरे न लगने की कमी वर्षों से रही है खल
सैंट्रल जेल, ब्रोस्टल जेल व महिला जेल के बाहरी रास्तों पर निगरानी रखने के लिए दीवारों पर सीसीटीवी की कमी कई वर्षों से खल रही है, इस संबंध में पहले भी रहे चुके जेल अधिकारीयों ने विभाग को पत्र लिख कर अगाह कराते रहे हैं कि जेल की बाहरी दीवारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। लेकिन अधिकारीयों को इसकी कमी उस समय महसूस होती जब इस तरह की कोई घटना घटित हो जाती है। यदि इन दीवारों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों तो जेल के अंदर थ्रो करने वाले भी पकड़ में आ सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here