इकलौते बेटे को जहाज चढ़ाने की तैयारी कर रहे थे माता-पिता, पलभर में मच गई चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 02:46 PM (IST)

डेराबस्सीः यहां टैंकर के नीचे आने के कारण 18 वर्षीय नौजवान की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान करन सिंह के रूप में हुई है, जो चंडीगढ़ में आईलेट्स कर रहा था। 

पिता जसविंदर सिंह ने बताया कि करण उनका इकलौता बेटा था, जो अपनी क्लास लगाकर वापिस गांव आ रहा है। उसका ताया दविंदर सिंह उसे डेराबस्सी से सैदपुरा मोटरसाइकिल पर ले गया था  और वह स्टेशनरी लेने के लिए दुकानों के बाहर खड़ा था। इस दौरान शाम करीब 7:30 बजे बरनाला की तरफ जा रहे देहरादून नंबर प्लेट वाले ऑक्सीजन टैंकर ने करण को अपनी चपेट में ले लिया। टैंकर का टायर उसके पेट से गुजर गया। लोगों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने करण को मृत घोषित करार दिया।

 बताया जा रहा है कि करण ने कुछ महीने बाद विदेश चला जाना था। उसके पिता ने विदेश जाने के लिए कुछ महीने पहले सैदपुरा स्थित अपना प्लॉट बेचकर 18 लाख रुपए इकट्ठे किए थे पर इकलौते बेटे की मौत से सभी तैयारियां और सपने चकनाचूर हो गए। जांच अधिकारी ए.एस.आई. सतवीर सिंह अनुसार पुलिस ने दविंदर सिंह के बयानों पर टैंकर चालक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News