भयानक हादसाः चीख-पुकार से गूंजा इलाका, बड़ी मशक्कत से निकाले लोग

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 02:51 PM (IST)

धनौलाः धनौला के गांव दानगढ़ में कार के ड्रेन में गिर जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लखवीर सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी उपली अपने परिजनों के साथ देर शाम करीब साढ़े 7 बजे धनौला से दवा लेकर अपने गांव उपली को लौट रहे थे। जब वह गांव दानगढ़ में से गुज़रती लसाड़ा ड्रेन पर पुंहचे तो अंधेरा होने के कारण और ड्रेन के दोनों तरफ़ रेलिंग न होने के कारण कार ड्रेन में गिर गई।

इस दौरान नज़दीक फिरनी पर खड़ें लोगों ने शोर डालकर दूसरे लोगों को इकट्ठा करके कार सवारों की मदद के लिए आगे आए और लोगों ने बड़ी मशक्कत के साथ कार सवारों को बाहर निकाला लेकिन कार सवार गुरदेव कौर (70) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 दूसरे लोगों को मामूली चोटें आईं।

नगर पंचायत ने जिला प्रशासन के खिलाफ जताया रोष
नगर पंचायत के सरपंच गुलाब सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से कई बार ड्रेन की टूट चुकी रेलिंग को लेकर ज़िला प्रशासन बरनाला के पास फ़रियाद की गई है, यहां तक कि ख़ुद बरनाला के एस.डी.एम इसका मौका देख चुके हैं लेकिन परनाला वहीं का वहीं ही है। इस मामले को लेकर थाना धनौला के एच.एच. ओ. इंस्पेक्टर विजय कुमार को पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें इस बारे कोई जानकारी नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News