दर्दनाक हादसे ने उजाड़ी 2 परिवार की खुशियां, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 12:08 PM (IST)

सादिक/दोदाः  सादिक नजदीक अकाल अकादमी  जंड साहिब में  क्लर्क की सेवा निभा रहे नौजवान भूपिंदर सिंह गांव मराड़ की सड़क हादसे दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मोहाली के पास 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई, जिसमें भूपिंदर सिंह की मौत हो गई। घायल भूपिंदर सिंह को सिविल अस्पताल फेज-6 में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दूसरे मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। 

दूसरी तरह गांव दोदा के काऊणी वाला मोड़ नजदीक कार और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। वहीं हादसे का पता चलते ही पुलिस थाना ए.एस.आई. हरदीप सिंह सहित पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंच कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News