टिप्पर ने 2 मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 11:21 AM (IST)

मालेरकोटला: स्थानीय मालेरकोटला-खन्ना रोड पर गांव रजिन्दरनगर (नया जमालपुरा) नजदीक गलत साइड से आ रहे एक रेत से भरे तेज रफ्तार टिप्पर की लपेट में आकर बुरी तरह कुचले गए मोटरसाइिकल सवार 2 व्यक्तियों में से अब्दुल शकूर पुत्र बाबू (55) निवासी जमालपुरा ने रजिन्दरा अस्पताल पटियाला में और मोहम्मद अशरफ पुत्र मोहम्मद रमज़ान (43) ने पी.जी.आई. चंडीगढ़ में इलाज दौरान दम तोड़ दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार टिप्पर के नीचे कुचले गए दोनों मोटरसाइकिल सवारों को गंभीर हालत में राहगीरों ने सिविल अस्पताल मालेरकोटला में भर्ती करवाया था। अस्पताल के डाक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते तुरंत रजिन्दरा अस्पताल पटियाला रैफर कर दिया था।

मौके पर मौजूद नगर कौंसिल मालेरकोटला के पूर्व प्रधान इकबाल फौजी के अनुसार टिप्पर चालक के पास न गाड़ी का कोई कागज पत्र है और न ही ड्राइविंग लाइसैंस है। उन्होंने बताया कि चालक का डाक्टरी मुआयना भी करवाया जाएगा। एस.एच.ओ. थाना सदर अहमदगढ़ अजीत सिंह के मुताबिक हादसे संबंधित मामला दर्ज करके टिप्पर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News