घर के बाहर खेल रहे बच्चे के साथ दिल दहला देने वाला हादसा, CCTV में कैद घटना
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 02:08 PM (IST)
लुधियाना: घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे को कार चालक ने कुचल दिया। कार चालक ने रुकने की बजाय कार भगा ली। बच्चे के परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ये पूरी घटना बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
यह घटना ढाबा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को ऐसी कोई सूचना नहीं मिली। जानकारी के मुताबिक बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच बच्चा नीचे से कुछ उठाने लगा, तभी अचानक एक कार आई, जिसने बच्चे को कुचल दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी वक्त बच्चे के परिजन बाहर आए और बच्चे को उठाया लेकिन कार चालक भाग निकला, घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जब इस बारे थाना ढाबा के एस.एच.ओ. जसबीर सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। वीडियो उन तक जरूर पहुंची है। जांच की जा रही है कि इलाका कौन सा है और बच्चा किस अस्पताल में दाखिल है।