Punjab: तेज रफ्तार टिप्पर ने मोटरसाइकिल चालक को घसीटा, मौके पर हुई दर्दनाक मौ+त
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 10:05 AM (IST)
जुगियाल (स्माइल): पिछले कई महीनों से सलारी खड्ड से आर.बी.एम माधोपुर ओर अन्य क्रेशरो की ओर ले जा रहे एक तेज रफ्तार हैवी ट्रक चालक ने सोमवार सुबह करीब 7 बजे मेन बाजार जुगियाल में एक मोटरसाइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान संजय पुत्र जनक सिंह निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है । वह इस समय पठानकोट के ढांगू में रह रहा था और फेरी लगाकर कबाड़ का काम करता था। मृतक की दो बेटियां और एक बेटा है। हादसे से गुस्साए गांव जुगियाल व स्थानीय लोगों ने मेन मार्केट जुगियाल में करीब 3 घंटे चक्का जाम करके रोष प्रदर्शन किया और इन टिप्परों को बंद करने की मांग की। लोगों का कहना है कि वह पहले भी इन टिप्परों की स्पीड कम करने और इनके चलने का समय बदलने के लिए बांध प्रशासन को अपील कर चुके हैं लेकिन आज तक इन पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि एक तो पहले ही इस सड़क की चौड़ाई बहुत कम है ऊपर से यह टिप्पर चालक नशे की हालत में ओवरलोड होकर ओवर स्पीड से गाड़ी चलाते हैं । पहले भी तीन-चार बार इन टिप्परों के कारण हादसे हो चुके हैं लेकिन सरकार व प्रशासन आज तक इस को लेकर गंभीर नहीं है।
लोगों ने डिप्टी कमिश्नर पठानकोट से मांग करते हुए कहा कि इन टिप्परों के चलने का समय बदला जाए और इनका रूट बदलकर किसी और मार्ग से इनको निकाला जाए। वहीं कई घंटे तक ट्रैफिक जाम रहने के चलते वहां से आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही मौके पर डीएसपी धार कला लखविंदर सिंह व थाना शाहपुर कंडी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मैडम अमनप्रीत कौर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शाहपुर कंडी पुलिस की ओर से टिप्पर नंबर पीबी 06 बीडी 0220 को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी।
क्या कहना है संबंधित एक्सियन का:
वही इस संबंध में जब लोगों को ने एक्सियन बैराज बांध नितिन सूद से अनुरोध किया कि टिप्परो का टाइम रात के समय किया जाए । तो अधिकारी ने लोगो को साफ तौर पर कह दिया कि ना तो टिपर बंद होंगे और ना ही इनका समय बदला जाएगा क्योंकि हमें दिसंबर तक काम खत्म करना है उसके बाद झील में पानी भर जाएगा।जिसके बाद लोग फिर से भड़क उठे कुछ देर बाद अधिकारी ने कहा कि वह इस संबंध में चीफ इंजीनियर से बात करके ही आगे कुछ बात पाएंगे। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक कोई समाधान नहीं होता तब तक टिप्पर नहीं चलेंगे। इस मौके पर मनीष कुमार ,सुधीर जग्गी, अजय कुमार, साबी, ताराचंद और रिशु महाजन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।