पंजाब में कोहरे का कहर, हुआ कुछ ऐसा कि मंजर देख सहमा गया हर कोई
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 09:29 AM (IST)

राजपुरा(निर्दोष, चावला): धुंध के चलते राजपुरा-अम्बाला रेल ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने तीनों शवों का राजपुरा के सरकारी अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों के हवाले कर दिया।
बीते दिनों गांव बपरौर में किसी व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस पर गांव के लोग रविवार सुबह श्मशानघाट में उक्त व्यक्ति के फूल चुनने जा रहे थे। मालूम हो कि बपरौर के लोगों को श्मशानघाट की तरफ जाने के लिए राजपुरा-अम्बाला रेल ट्रैक से होकर गुजरना पड़ता है। सुबह करीब साढ़े 9 बजे काफी धुंध पड़ी हुई थी। उक्त लोग उस समय रेल ट्रैक को क्रास कर रहे थे।
धुंध की वजह से उन्हें न तो ट्रैक पर आ रही ट्रेन दिखाई दी और न ही उसकी आवाज सुनाई दी जिससे गांव बपरौर निवासी बलविंद्र सिंह (30), सुच्चा सिंह (55) व शुक्र सिंह (30) ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में सुच्चा सिंह व शुक्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर हालत को देखते हुए बलविंद्र सिंह को राजिंद्रा अस्पताल पटियाला ले जाया गया जहां डाक्टरों ने चैक करने के बाद उसे मृत करार दे दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

सर्बिया में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रहा भारत, बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

MCD स्टेंडिंग कमेटी के नतीजे घोषित, AAP और बीजेपी ने 3-3 सीटें जीतीं