Video: लंगर की सेवा करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 04:17 PM (IST)

नाभाः यहां के गांव हरीगढ़ नजदीक हुए भीषण सड़क हादसे दौरान 3 नौजवानों की मौत जबकि 8 गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मृतक गांव हथन के रहने वाले थे, जो फतेहगढ़ साहिब से सेवा करके टाटा-407 के जरिए गांव वापिस लौट रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी टाट-407 रास्ते में खड़े गन्ने के ट्राले से टकरा गई फिर संतुलन बिगड़ने के कारण पेड़ से जा टकराई। मृतक की पहचाम सुरिंदर सिंह, गुरदीप सिंह और शेर मोहम्मद के रूप में हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गांववासियों ने बताया कि सारा गांव श्री फतेहगढ़ साहिब में जोड़ मेले पर लंगर की सेवा करके आ रहा था, इस बीच नाभा नजदीक हादसे का शिकार हो गया। वहीं थाना एस.एच.ओ. ने इस मामले में पुलिस द्वारा ट्राले के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।