सुबह-सुबह डेरे में माथा टेकने जा रहे 4 लोगों के साथ बड़ा हादसा, कार में चीखता-चिल्लाता रहा बच्चा

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 11:14 AM (IST)

महिल कलांः यहां के बरनाला-लुधियाना मुख्य गांव में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और लाशे कार में बुरी तरह फंस गई। जिन्हें बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। 

PunjabKesari

इस संबंधित जानकारी देते हुए थाना ठुल्लीवाल के मुख्य अफसर बलदेव सिंह मान ने बताया कि विकास पुत्र दयान्नद निवासी 12 क्वाटर रोड हिसार, अमृतपाल पुत्र चरणजीत सिंह निवासी हिसार, सोनू बत्तरा निवासी हिसार और एक करीब 11 साल के बच्चे के साथ रात 12 बजे करीब हिसार से नकोदर डेरा माथा टेकने के लिए रवाना हुए थे।

PunjabKesari

इस दौरान जब वह तड़के सुबह 5 बजे गांव भदलवड्ड में पहुंचे तो आगे जा रही ईटों से भरी ट्राली के साथ कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 4 व्यक्तियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बराना भेज दिया गया। मृतकों के परिजनों के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News