PICS: घनी धुंध के कारण आपस में टकराई कई गाड़ियां, पलट कर कार में लगी आग

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 11:12 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(विपन): मंडी गोबिन्दगढ़ के नेशनल हाईवे पर सुबह घनी धुंध के कारण बोलेरो कार की ट्राले से भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे से तुरंत बाद कार को आग लग गई और देखते ही देखते कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दौरान एक मोटराइकिल भी आग की चपेट में आ गया।
PunjabKesari, accident due to dense mist, vehicles collided with each other
हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। फिलहाल इस घटना में जानी नुक्सान होने से बच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा घनी धुंध के कारण हुआ है। वहीं घटना संबंधी सूचना मिलते ही ए.एस.आई. धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंच गए और सड़क पर पड़े वाहनों को एक ओर करवा कर यातायात शुरू करवाया।
PunjabKesari, accident due to dense mist, vehicles collided with each other


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News