Accident : हाइवे पर तेल टैंकर व टैम्पो की भीषण टक्कर, उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 05:07 PM (IST)

लुधियाना (मुकेश/सुरिंद्र) : दिल्ली हाइवे पर हीरो साइकिल फैक्टरी के सामने फ्लाईओवर पर माल से लोड टैम्पो व तेल के टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टैम्पो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जब कि ड्राईवर जो कि बुरी तरह से घायल हो गया था, दो घंटे तक टैम्पो के अंदर फंसा रहा। हादसे के बाद दिल्ली हाइवे पर व पुल के नीचे एवं दूसरी साइड जाम लगने से वाहनों को कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गई, जिस कारण वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस व राहगीरों की ड्राईवर को टैम्पो में से बाहर निकालने की तमाम कोशिशें फेल होने के बाद गैस कटर द्वारा टैम्पो की कई जगह से चादर काटने के बाद उसे बाहर निकाला जा सका।
हादसा इतना जबरदस्त था कि टैम्पो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जबकि टैम्पो चालक जोकि बुरी तरह घायल हो गया, को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका, जिसे तुरंत अस्पताल भेज दिया गया।