हादसा : नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, युवक-युवती बाल-बाल बचे
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 11:23 PM (IST)

पायल (विनायक): पायल थाना अंतर्गत पायल-राड़ा साहिब मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के सरहिंद नहर में गिरने की सूचना मिली है। उक्त कार में युवक-युवती सवार थे। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर सरहिंद नहर में जा गिरी। आसपास के गांव के लोग जमा हो गए, जिन्होंने घटना की सूचना पायल पुलिस को दी और कार में सवार लड़के व लड़की को नहर से निकाल कर प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया, जहां दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बाद में पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकलवाया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, नहर में पानी केवल तीन फीट था, इसलिए दोनों को बचा लिया गया और दोनों खटड़ा व भीखी (लुधियाना) गांव के बताए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here