डेरा राधा स्वामी सत्संग घर में सेवादारों के साथ बड़ा हादसा, देखने वालों की कांप उठी रूह
punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 05:01 PM (IST)

हंबड़ाः हंबड़ा, मुल्लापुर मेन रोड पर राधा स्वामी सत्संग घर भटिया ढाहा में रूंह कंपा देने वाली घटना में 2 सेवादारों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सत्संग घर में सेवा चल रही थी। इसी बीच सेवादार अपनी सेवा में लगे हुए थे तो 2 सेवादार लोहे की सीढ़ी डेरे में लेकर जा रहे थे तो हाईवोल्टेज तारों के टकराने से सेवादारों को बिजली का जोरदार झटका लग गया।
बिजली का करंट इतना तेज लगा कि दोनों सेवादार बुरी तरह जल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान महिंदर सिंह पुत्र राम लाल गांव प्रताप सिंह वाला (बसंत नगर) और रतल सिंह पुत्र बाकर सिंह निवासी तलवंडी नौ-आबाद के रूप में हुई है। यह हादसा इतना भयानक था कि सेवादारों की लाशें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सत्संग घर के प्रबंधकों का कहना है कि पहले भी 2 बार करंट सेवादारों को लग चुका है। बिजली घर हंबड़ा को कई बार अनुरोध कर चुके है कि सत्संग घर में बिजली की तारों को बाहर निकाला जाए पर बिजली अधिकारियों की कान पर जू तक नहीं सरकी।
बिजली अधिकारियों ने तारों को बाहर निकाला होता तो आज यह घटना ना होती। इस घटना का इलाके में पता लगने पर दहशत का माहौल पैदा हो गया और डेरे के प्रबंधक समेत सेवादार बड़ी गिनती में सत्संग घर में इकट्ठे हो गए। घटनास्थल पर पहुंची थाना दाखा की पुलिस पार्टी द्वारा सेवादारों के बयान और मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई करते मृतक सेवादारों की लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया

खुशखबरी: रेलवे ने गोगामेडी श्रद्धालुओं के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेनें

हथिनी कुंड बैराज से डिस्चार्ज हुआ 1 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी, हरियाणा व दिल्ली के कई इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा

Raksha Bandhan: भाई को राखी बांधने से पहले जानें, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि