Jalandhar में एक और दिल दहला देने वाला हादसा, मंजर देख दहले लोग..

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 12:41 PM (IST)

जालंधरः जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के फोकल प्वाइंट नजदीक क्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरा इलाका दहशत में है।

मृतक की पहचान दिनेश निषाद निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो फोकल प्वाइंट स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। मृतक के दोस्त ने बताया कि दोनों फोकल प्वाइंट में पल्लेदारी का काम करते है। छुट्टी के बाद जब वह घर लौट रहे थे तो पीछे से आई क्रेन ने दिनेश को टक्कर मार दी।

जैसे ही उसका दोस्त बचाने गया तब तक क्रेन उसके सिर के ऊपर से गुजर गई। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूंह तक कांप गई। फि्लहाल पुलिस ने क्रेन चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। बता दें कि इससे पहले फुटबाल चौक के पास 2 दोस्तों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News