जालंधर Highway पर दर्दनाक हादसा, मंजर देख दहल गए हर किसी के दिल (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 01:24 PM (IST)

जालंधर (सोनू): लुधियाना -जालंधर पार करते समय गांव चेहड़ू के नजदीक दो कैंटरों की आपस में टक्कर होने से दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि ड्राइवर कैंटर के अगले हिस्से में फंस गया। वहीं वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को कैंटर  में से बाहर निकाला और तुरंत निजी अस्पताल में पहुंचाया। 

PunjabKesari

स्थानीय गांव के चहेड़ू के निवासी दारा कलेर ने बताया कि दोनों कैंटर तेज़ रफ़्तार से जा रहे थे कि अगले कैंटर के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी और पिछले कैंटर का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा सका।

PunjabKesari

इस दौरान कैंटर आगे जाकर कैंटर के साथ टकरा गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस कर्मचारी पहुंचे और घटनास्थल का जायज़ा लिया।  घायल चालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है और दोनों वाहन कब्ज़े में ले लिए गए हैं। पुलिस की तरफ से अगली जांच की जा रही है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News