MooseWala के पिता को धमकी भरा Email भेजने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 11:00 AM (IST)

पंजाब डेस्क: लूणी क्षेत्र के एक युवक को मुंबई पुलिस द्वारा दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता और फिल्म अभिनेता सलमान खान को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

रविवार को लूणी थाना क्षेत्र के सियागों की ढाणी रोहिचा कलां निवासी 21 वर्षीय धाकड़ राम बिश्नोई को उसके घर से लूणी पुलिस ने दस्तयाब कर मुंबई पुलिस के सुपुर्द किया है। वहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस उसे दस्तयाब कर ले गई। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि उनको राजस्थान से एक बार फिर एक ई-मेल से जान से मारने की धमकियां मिली हैं। । 

ई-मेल में कहा गया था कि बहुत जल्द तुम्हें मार दिया जाएगा। वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि जब से वह अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रहे हैं, तब से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की बेरहमी से हत्या की गई और इंसाफ की लड़ाई में उनके साथ जो कुछ हो रहा है, वह सिर्फ वही जानते हैं या हमारा भगवान जानता है। उन्होंने सरकार से कहा कि मेरी सुरक्षा वापस ली जाए, मैं अपना संघर्ष जारी रखूंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News