Punjab: पता पूछने के बहाने युवक से लूट, दोबारा वारदात करने आया तो चढ़ा हत्थे
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 09:38 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : सर्राफा बाजार में गहनें तैयार कर दुकानदार को वापस करने जा रहे कारीगर को एक ठग ने कुछ सूंघा कर उसके गहनें चोरी लिए। दुकानदारों ने इस वारदात की सीसीटीवी कैमरों से फोटो निकाल कर बाजार में वायरल कर दी। जब ठग अगले दिन नए शिकार की तलाश में बाजार में घूम रहा था तो दुकानदारों ने उसे काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने दश्मेश नगर के रहने वाले अरमान मलिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान रतलाम जिले के रहने वाले इकबाल हुसैन के रूप में की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से सामान की रिकवरी को लेकर कार्रवाई कर रही है।
अरमान के अनुसार वह सोने के गहनें पालिश करने का काम करता है। 2 दिसंबर की शाम को 5 बजे वह अपने सोने की बालियां, अगूठियां लेकर दुकानदार गुरदीप सिंह को वापस करने के लिए जा रहा था कि उसे रास्ते में दो अज्ञात व्यक्ति मिले। उन्होंने उसे किसी के एड्रैस के बारे में पूछा और अपना बैग उसे पकड़वा दिया। जैसे ही उसने बैग पकड़ा तो उसे कुछ भी पता नहीं चला। जब उसे होश आया तो उसने अपनी जेब में रखे सामान की जांच की तो जेब में रखे गहनें गायब थे। वारदात का पता चलते ही उसका मालिक सुखराजा भी मौके पर आ गया। उन्होंने आस पास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवा कर उसकी फोटो बाजार में वायरल कर दी। अगले दिन उक्त आरोपी अपने नए शिकार की तलाश में बाजार घूम रहा था तो किसी दुकानदार ने उसे पहचान लिया और उसके मालिक को सूचित किया। जिस पर उन्होंने उक्त आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है ।