कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट कॉम्प्लेक्स से फरार हुआ कातिलाना हमले का आरोपी, फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:40 AM (IST)
लुधियाना (राज): बुधवार को कोर्ट कॉम्प्लेक्स में उस समय हड़कंप मच गया जब हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में गिरफ्तार आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ भल्ला पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो गया। कड़ी सुरक्षा वाले कोर्ट परिसर में कैदी का इस तरह भाग जाना पुलिस की लापरवाह कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
जानकारी के मुताबिक थाना मुल्लांपुर दाखा में आरोपी हरविंदर सिंह पर 24 नवम्बर को केस दर्ज हुआ था। ए.एस.आई. कुलदीप सिंह और सिपाही गुरपिंदर सिंह आरोपी हरविंदर सिंह (निवासी मुल्लापुर) को अदालत में पेशी के लिए लेकर आए थे। जब वह पार्किंग में पहुंचे, तब आरोपी ने चालाकी दिखाते हुए हथकड़ी में से अपना हाथ निकाल लिया। इसके बाद उसने अचानक सिपाही गुरपिंदर सिंह को जोरदार धक्का दिया और पार्किंग में मौजूद भीड़ व गाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। अब थाना डिविजन नंबर 5 की पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

