लुधियाना ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी कोर्ट में पेश, बढ़ाया रिमांड
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 10:21 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल की पुलिस ने नूरपुर बेट में हुए ट्रिपल मर्डर केस के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मिथुन को आज रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया था। पुलिस ने आरोपी से आगे की पूछताछ करने के लिए 4 दिन का और रिमांड हासिल किया है।
उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जगदेव सिंह धालीवाल ने बताया कि ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी मिथुन से पुलिस ने काफी जानकारी हासिल कर ली गई है और आरोपी से सामान बरामद भी कर लिया गया है, परन्तु 31 मार्च की रात को गांव तलवंडी कलां मे बलजीत मीमी के घर पर चलाई गई गोलियों की जांच अभी बाकी है।
आरोपी को आज रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया था और उक्त मामले की जांच के लिए 4 दिन का और रिमांड लिया गया है ताकि उसे तलवंडी कलां में क्राइम सीन पर लेकर पूछताछ की जा सके कि आरोपी तलवंडी कला में बलजीत मीमी के घर क्या करने गया था और उसने गोलियां क्यों चलाई थीं। मामले का खुलासा पुलिस आने वाले दिनों में करेगी क्योंकि शिकायतकर्त्ता ने उससे घर में लूट करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।