Online Classes लेने वालों स्कूलों को DEO की चेतावनी, ऐसा करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 04:11 PM (IST)

जालंधरः कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच अदालत ने स्कूल फीसों को लेकर आदेश जारी किए है।
जिला शिक्षा अफसर जालंधर की तरफ से जारी हुए इस पत्र में कहा गया है कि अगर कोई भी स्कूल प्रमुख किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लासेस से रिमूव नहीं करेगा और ना ही किसी विद्यार्थी को पेपर देने से रोकेगा। अगर इस संबंधित किसी भी स्कूल की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ उच्च अदालत में आदेशों की उल्लंघना करने पर दोषी को गंभीर नोटिस लिया जाएगा और होने वाली विभागिय कार्रवाई की सारी जिम्मेवारी संबंधित स्कूल प्रमुख पर होगी।