CIA स्टाफ की कार्रवाई: खतरनाक अपराधी सहित 3 को विदेशी पिस्तौलों सहित किया काबू
punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 10:03 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने इंचार्ज इंस्पैक्टर शमिन्द्र सिंह के नेतृत्व में खतरनाक अपराधी सहित 3 को विदेशी पिस्तौलों सहित गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. दीपक पारिक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रितपाल सिंह उर्फ गिफी बत्तरा निवासी पांडूसर मोहल्ला थाना सदर नाभा, भवदीप सिंह उर्फ हनी निवासी गांव घुमाना और गुरदर्शन सिंह उर्फ निक्कू निवासी महाराजा बस्ती रामपुराफूल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि थाना बख्शीवाल में इसी साल जून में दर्ज किए गए केस की जांच करते हुए इन व्यक्तियों को एस.पी. इन्वैस्टीगेशन हरबीर सिंह अटवाल, डी.एस.पी.डी. सुखअमृत सिंह रंधावा और सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर शमिन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने स्पैशल ऑप्रेशन चला कर गिरफ्तार करके इनसे 2 विदेशी पिस्तौलें और एक 32 बोर पिस्तौल बरामद की। इनमें एक खतरनाक अपराधी और 2 पनाह देने वाले शामिल हैं।
एस.एस.पी. ने बताया कि 7 जून को सुखजिंदर सिंह उर्फ हरमन पोलो निवासी करतार कालोनी नाभा और गगनदीप सिंह उर्फ तेजा निवासी गांव अजनौदा कलां नजदीक नाभा को गिरफ्तार किया गया था, जिससे एक पिस्तौल 9 एम.एम. सहित 4 कारतूस और एक रिवाल्वर 32 बोर सहित 6 कारतूस बरामद हुए थे। ये दोनों आरोपी पटियाला और चंडीगढ़ के इरादा कत्ल केस में वांछित थे। इनके एक अन्य साथी कमलदीप सिंह उर्फ कमल को 25 सितम्बर को गिरफ्तार करके एक पिस्तौल 32 बोर सहित 2 कारतूस बरामद किए गए थे।
इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन्होंने प्रितपाल सिंह गिफी बत्तरा के साथ सरहदी एरिया से विदेशी पिस्तौल लाए थे, जिसके अंतर्गत उपरोक्त केस में 1 अक्तूबर को प्रितपाल सिंह उर्फ गिफी बत्तरा निवासी पांडूसर मोहल्ला थाना सदर नाभा को सुधार (लुधियाना) से गिरफ्तार करके उससे 2 विदेशी पिस्तौलों सहित 20 कारतूस बरामद हुए और इसको पनाह देने वाले भवदीप सिंह उर्फ हनी और गुरदर्शन सिंह को साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया।
सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला इस केस में अब तक प्रितपाल सिंह बत्तरा, कमलदीप सिंह उर्फ कमल, सुखजिन्द्र सिंह पोलो और गगनदीप सिंह तेजा सहित कुल 5 को हथियारों सहित गिरफ्तार कर चुकी है। एस.एस.पी. ने बताया कि यह विदेशी हथियार जेल में बैठे आतंकवादी गुरदेव सिंह उर्फ प्रैटी निवासी गांव झज्ज होशियारपुर की तरफ से सप्लाई कराए गए हैं, जिसका प्रोडक्शन वारंट हासिल करके गिरफ्तार किया गया। उससे फरीदकोट जेल में इस्तेमाल किए जाते मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। गुरदेव सिंह उर्फ प्रैटी के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों संबंधी और एन.आई.ए. में 4 मुकद्दमे दर्ज हैं। यह साल 2019 के ड्रोन केस में गिरफ्तार हुआ था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here