CIA स्टाफ की कार्रवाई, जुआ खेलते मशहूर कारोबारी व डीलर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 09:16 PM (IST)

जालंधर: दीपावली का त्योहार नजदीक आने से पहले ही कई लोग अवैध जुआ खेलने का काम बहुत जोर-शोर से कर रहे हैं। इन लोगों पर पुलिस द्वारा नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर एक घर में जुआ खिलाने का सामने आया है। इस घर जुआ खिलाने को लेकर पहले भी पर्चा दर्ज है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आज उक्त घर में कई गई छापेमारी दौरान जुआ खेलते हुए एप्पी फिज के डीलर व मशहूर रबड़ चप्पल के कारोबारी सहित 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने तास के पत्ते व 1 लाख 9 हजार 800 रुपए बरामद किए हैं।
पकड़े व्यक्तियों की पहचान अमित कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी भार्गव कैंप, जितेंद्र सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी संगत नगर, बृज भूषण पुत्र दीवान चंद निवासी अमर नगर, अश्वनी कुमार उर्फ गागा पुत्र रमेश कुमार निवासी आबादपुरा, पारस पुत्र विजय कमार निवास आदर्श नगर, विकास छाबड़ा पुत्र सुभाष छाबड़ा निवासी आर्य नगर, सौरभ पुत्र विजय कुमार निवासी न्यू हरदयाल नगर, राकेस पुत्र प्रेम सागर निवासी गेल कालोी, सन्नी पुत्र तिलकराज निवास रतन नगर, सागर पुत्र बलविंदर निवासी रतननगर के रूप में हुई है। सी.आई. स्टाफ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आबादपुरा में किसी घर में जुआ खेला जा रहा है जिसके चलते उन्होंने उस घर पर रेड की और 10 व्यक्तियों को काबू किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here