शहर के इस माल पर नगर निगम का एक्शन, चल रही ये चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 11:42 AM (IST)

लुधियाना (हितेश) : साउथ सिटी में सिधवां नहर के किनारे गलाडा की मंजूरी के बिना बिल्डिंगें बनाने व प्रोजेकट लांच करने के बाद अब नगर निगम के एरिया में अवैध रूप से कांप्लेक्स का निर्माण होने का खुलासा हुआ है। यह लोकेशन पुष्प विहार के बाहर मेन रोड पर स्थित है, जिसके साथ एक तरफ बाडेवाल तक जाने वाली सुआ रोड है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम से एस.सी.ओ बनाने का नक्शा पास करवाया गया है, लेकिन साइट पर सभी युनिट जोड़कर एक साथ बड़ा माल बनाया जा रहा है।
इस संबंधी शिकायत मिलने पर भी एरिया इंस्पेक्टर कमल द्वारा कई दिनों तक मामले को दबाने की कोशिश की गई। जब जोन डी.के.ए.टी.पी. द्वारा खुद साइट पर जाकर चेकिंग की गई तो माल के लिए बड़ी बेसमेंट खोदकर इकटठा लेंटर डालने का काम पूरा हो गया था। जिससे नियमों का उल्लंघन हो रहा है, जिसके मद्देनजर नगर निगम द्वारा साइट पर काम बंद करवा दिया और बिल्डिंग के मालिक को नक्शे के अनुसार निर्माण करने के लिए बोला गया है या फिर उसे रिवाइज नकशा पास करवाना होगा।
सिंचाई विभाग की जगह पर कब्जा होने की चर्चा
जिस जगह पर कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। वहां सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा होने की चर्चा चल रही है। जिसे लेकर हाल ही सिंचाई विभाग द्वारा साइट पर नोटिस लगाया गया है। जिसके बाद जगह के मालिक द्वारा दीवार को कई फुट पीछे कर दिया गया है। लेकिन नगर निगम के अफसरों द्वारा नक्शा पास करने से पहले सिंचाई विभाग से एन.ओ.सी. लेने के पहलू को नजरअंदाज कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here