बहबल कलां गोलीकांड की कार्रवाई 29 अक्तूबर तक मुल्तवी

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 05:03 PM (IST)

फरीदकोट: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बाद घटे बहबल कलां गोलीकांड में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किए गए पूर्व एस.एस.पी चरनजीत शर्मा खिलाफ दर्ज हुए मामले की यहां के सैशन जज हरपाल सिंह की अदालत में सुनवाई दौरान पूर्व एस.एस.पी अदालत में उपस्थित हुए। अदालत ने इस मामले में आरोप तय करने के लिए 29 अक्तूबर तारीख डाली है। उस दिन आरोप तय करने के मुद्दे पर बहस होगी। 

PunjabKesari

शर्मा ने सैशन अदालत में दस्तावेज लेने की एक पटीशन दायर की थी जिसमें उसने कहा था कि उसे नकल मुहैया नहीं करवाई गई, जिसका सरकारी वकील द्वारा अदालत में जवाब पेश किया गया है व अगली तारीख 29 अक्तूबर के लिए अर्जी की भी बहस पर तैनात किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News