Punjab : महिला टीचर के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में इस स्कूल का प्रिंसीपल Suspend

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 08:39 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज) : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने एक महिला शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक प्रिंसीपल को निलंबित कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री पंजाब के निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार गौतम खुराना, प्रिंसीपल सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जलालाबाद, जिला फाजिल्का को निदेशक एस.सी.ई.आर.टी. की मौजूदगी में सिंगापुर में प्रशिक्षण के दौरान लेडी टूर गाइड के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए उन्हें पंजाब सिविल सेवा अधिनियम के अनुसार सरकारी सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

इस निलंबन के दौरान, इस प्रिंसीपल गौतम खुराना को निदेशक स्कूल शिक्षा (माध्यमिक) पंजाब के मुख्यालय कार्यालय में तैनात किया गया है। इस निलंबन के दौरान वह नियमानुसार गुजारा भत्ता पाने के पात्र होंगे। इस संबंध में डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब, डायरैक्टर स्कूल शिक्षा (सैकेंडरी) पंजाब (सेवाएं-3 शाखा), जिला शिक्षा अधिकारी (एस.ई.सी.) फाजिल्का को पत्र जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News