एडीशनल चुनाव अधिकारी ने स्ट्रांग रूमों का किया निरीक्षण, सुरक्षा प्रबंधों को लेकर दी ये हिदायतें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 04:50 PM (IST)

अमृतसर ( गुरिंद्र सागर) : एडीशनल चुनाव अधिकारी पंजाब डी.पी.एस. खरबन्दा ने आज ई.वी.एम. स्ट्रांग रूमों /काऊटिंग सैंटरों की सुरक्षा को लेकर जायजा लिया। इस मौके उन्होंने बाबा बकाला, अजनाला समेत शहर में बनाए गए सभी 11 विधानसभा हलकों के स्ट्रांग रूमों के सुरक्षा प्रबंधों को देखा और मतगणना के सम्बन्ध में किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों पर संतुष्टि जताई और कहा कि माननीय भारत चुनाव आयोग की हिदायतों के अंतर्गत सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जहां 24 घंटे केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.), हथियारबंद पुलिस और पंजाब पुलिस तैनात है। जिक्रयोग्य कि सुरक्षा बल 24 घंटे स्ट्रांग रूमों की सख्त निगरानी कर रहे हैं। हरेक स्ट्रांग रूमों की निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए हैं।

इस मौके पर जिला चुनाव अधिकारी गुरप्रीत सिंह खहरा ने बताया कि पोलिंग वाली वोटिंग मशीनों को स्ट्रांग रूमों में सख्त सुरक्षा प्रबंधों में रखी गई हैं। किसी भी अधिकारी को स्ट्रांग रूम के अंदर जाने की आज्ञा नहीं है। चुनाव आयोग की हिदायतों के अंतर्गत 24 घंटे पुलिस और सी.आर.पी.एफ. के जवान तैनात हैं। 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए गए हैं और 10 मार्च को वोटों की गितनी का काम अमन व शांतमय ढंग के साथ निपटाया जाएगा। इस मौके पर कमिश्नर निगम सन्दीप ऋषि, कम डिप्टी कमिशनर शहरी (विकास) संजीव शर्मा, जिला माल अधिकारी अरविन्दर पाल सिंह, एस.डी.एम. मजीठा अमनदीप कौर, एस.डी.एम. राजेश शर्मा, सैक्रेटरी आर.टी.ए. अर्शदीप सिंह, सहायक कमिशनर हरदीप सिंह, तहसीलदार रजिन्दर सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News