प्रशासन मेहरबान, पंजाब के इस इलाके में सरेआम हो रही माइनिंग
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 10:04 PM (IST)

गढ़शंकर (ब्रह्मपुरी): प्रदेश सरकार माइनिंग की नई योजना के अधीन गैर कानूनी माइनिंग पर शिकंजा कसने की बात कर रही है पर गढ़शंकर हल्के में रेत के टिप्पर अवैध माइनिंग करते आम देखे जा सकते हैं। भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गढ़शंकर से बोड़ा गांव के पास रोजाना मिट्टी को टिप्परों की मदद से सरेआम ढोया जा रहा है।
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के कार्यालय के आगे से सरेआम ओवरलोड टिप्पर निकलते हैं जबकि पंजाब सरकार ने टिप्परों द्वारा रेत व मिट्टी की ढुलाई बिल्कुल अवैध बताई थी। जबकि ट्रैक्टर ट्राली द्वारा रेत की ढुलाई जायज है। गौरतलब है कि यह ओवरलोड टिप्पर, मिट्टी व रेत सडक़ों पर उड़ाते जाते हैं। जिनसे स्कूटर-साइकिलों वाले बहुत परेशानी के आलम में से मौत के मुंह से निकलते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here