किसी बड़े हादसे के इंतजार में प्रशासनिक अधिकारी, राहगीर परेशान
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 06:29 PM (IST)

हरियाना (आनंद): कस्बा हरियाना में नगर परिषद और सीवरेज बोर्ड द्वारा बिछाई गई सीवरेज पाइप लाइन जो अक्सर चर्चा में रहती है, उक्त पाइप लाइन में बनाई गई मुख्य होदियां जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब स्थिति यह है कि अगर रात के समय इन सड़कों पर बनी इन होदियों में बने गड्ढे में किसी का पैर पड़ जाए या किसी दोपहिया वाहन का टायर अचानक गड्ढे में गिर जाए तो राहगीर के साथ किसी भी समय कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो सकता है।
कस्बे में मुख्य सड़क पर सरकारी अस्पताल के पास पिछले 15-20 दिनों से सीवरेज पाइप लाइन की होदी की मिट्टी धंस जाने से गड्ढा बना हुआ है, जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इसी प्रकार प्रिं. रमेश सैनी तथा अन्य ने बताया कि पैट्रोल पम्प से ढोलबाहा सड़क को जोड़ने वाली है, उस पर सीवरेज की हौदी पर ढक्कन न होने के कारण कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।
इसे ठीक करवाने के लिए नगर परिषद, सीवरेज बोर्ड या न ही पुलिस की ओर से कोई भी अधिकारी इसे ठीक करने की जिम्मेदारी नहीं समझ रहा। जबकि नगर परिषद तथा पुलिस अधिकारी नित्य प्रति इस सड़क पर से गुजरते है। दुकानदारों ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस गड्ढे पर पुलिस बैरिकेड लगा दिया, लेकिन 1 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी भी अधिकारी ने यहां की समस्या को देखने की जहमत नहीं उठाई। इलाका निवासियों तथा राहगीरों ने मौजूदा सरकार के स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि अगर अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है तो वे इस समस्या पर ध्यान दें ताकि किसी को कोई नुकसान न हो। इस संबंधी जब चन्द्र मोहन भाटिया कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद से संपर्क किया गया तो तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आ गया है तथा नगर परिषद के कर्मचारी को इसे ठीक करवाने के लिए आदेश दे दिया गया है, जिसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here