30 के बाद पंजाब में सख्ती को लेकर कैप्टन ने दिए ये संकेत

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 04:15 PM (IST)

पंजाब:  पंजाब में कोरोना संकट के चलते एक बार फिर से जंग जैसे हालत बन गए है। ये कहना है पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का। आपको बता दें कि पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान संकेत दिए है कि पंजाब में 30 अप्रैल के बाद फिलहाल नाईट कर्फ्यू या रविवार लॉकडाउन से राहत नहीं मिलेगी।  हालांकि मुख्यमंत्री ने साफ़ कहा है कि फिलहाल पंजाब में लॉक डाउन की स्थिति अभी नहीं है। 

आपको बता दें कि पंजाब में बीते 24 घंटों के दौरान 75 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है और इनमें सबसे ज्यादा 14 मौतें पटियाला में हुई है, जबकि लुधियाना और अमृतसर के 9-9 लोगों ने दम तोड़ा है। राज्य में आज तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,39,149 पर पहुंच गई है जबकि 48194 एक्टिव मरीज हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News