JEE Main के बाद अब 13 सितंबर को होगी ''NEET'' की परीक्षा, NTA ने शुरू की तैयारियां
punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 12:10 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए जेईई मेंन्स करवाने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (ऐंटीए) ने मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 13 सितम्बर को होने वाली परीक्षा के लिए तैयारियां तेज कर दीं हैं, जिसमें 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है।
ऐंटीए के अधिकारियों के मुताबिक जेईई में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के उलट कागज़ और कलम के साथ होने वाली ‘नीट’ परीक्षा-2020 के लिए देश भर में 15.97 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है। सामाजिक दूरी की पालना यकीनी बनाने के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह -प्रवेश परीक्षा (नीट) के परीक्षा केन्द्रों की संख्या 2,546 से बढ़ा कर 3843 कर दी है।
अधिकारी ने बताया कि सामाजिक दूरी के अंतर्गत विद्यार्थियों को परीक्षा कमरों में अलग-अलग समय में प्रवेश करवाया जायेगा और इस तरह निकासी होगी। परीक्षा केन्द्रों के बाहर इंतज़ार दौरान विद्यार्थियों को सामाजिक दूरी के साथ खड़े होने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकारों को स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों की यातायात में मदद करने के लिए पत्र लिखा है जिससे वह समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें।
परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और क्लास में सैनेटाईज़र की व्यवस्था, बार कोड के ज़रिये प्रवेश पत्र की जांच, परीक्षा केंद्र की संख्या में विस्तार, एक-एक सीट छोड़ कर बैठने की व्यवस्था जैसे कुछ उपाय हैं, जो विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए किये हैं। अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को मास्क मुहैया करवाया जायेगा।