Petrol, Diesel व E वाहनों के बाद अब पानी से चलेंगे वाहन, पढ़े पूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 06:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_05_146921719hydrogenbus.jpg)
पंजाब डेस्क : आज स्टैंडिंग पार्लियामेंट कमेटी ने एक विशेष टूर पर हिस्सा लिया, जिसमें कमेटी मेंबर्स एनर्जी मेले में शामिल हुए। इस मेले में देशभर और एशिया के विभिन्न हिस्सों से लोग आए थे। जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने हाइड्रोजन बस पर सफर किया। यह बस पानी से चलती है, जो भारत की नई और साफ ऊर्जा तकनीक का उदाहरण है।
हाइड्रोजन बस एक ऐसी तकनीक है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना सफर करने का एक बेहतर तरीका पेश करती है। भारत की यह टेक्नोलॉजी पर्यावरण की सुरक्षा और ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस मेले में कमेटी के साथ-साथ देश-विदेश के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और भारत की ऊर्जा तकनीक को सराहा।