सिंगला के बाद अब विजिलेंस की नजर पुरानी सरकार में हुए घोटालों पर

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 09:58 PM (IST)

चंडीगढ़: भ्रष्टाचार को लेकर मान सरकार सख्त हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की कार्रवाई के बाद अब पंजाब सरकार की नजर अब पुरानी सरकार के टेंडरों, लीडरों तथा अफसरों पर टीकी है। कैप्टन सरकार के समय की कथित जांच शुरू हुई है। सिंचाई घोटाले की जांच बारे सरकार ने विजिलेंस को आदेश दिए ।

जानकरी के अनुसार विजिलेंस विभाग तथा पुलिस की राडार पर उस समय के मंत्री, आई.ए.एस. अफसर तथा विभाग के लोग हैं।  2012 से 2017 के अकाली दल सरकार समय ही कथित घपला हुआ था। सूत्रों के मुताबिक पंजाब के सेवा मुक्त अफसर, पूर्व मंत्री तथा अफसरों के विरुद्ध विजिलेंस द्वारा दर्ज केसों में भी हिलजुल तेज हो गई है। 

अकाली-भाजपा सरकार के दौरान सिंचाई विभाग में करोड़ों रुपये के घोटालों की संख्या सबसे आगे बताई जा रही है। यह भी अफवाह है कि स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई के बाद घोटाले में शामिल राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों ने आत्मरक्षा का सहारा लिया है. पता चला कि कैप्टन सरकार के गठन के बाद टेंडर आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सिंचाई विभाग के दो अधिकारियों समेत चार सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।

विजिलेंस अधिकारियों ने दावा किया था कि मामले में नामजद ठेकेदार गुरिंदर सिंह ने चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, पटियाला और नोएडा में 100 करोड़ रुपए की लागत से 30 से अधिक अवैध संपत्तियां बनाई थीं। ठेकेदार को लगभग एक हजार करोड़ रुपए की निविदाएं आवंटित की गईं, जो विभागीय दरों से 10-50 फीसदी अधिक दरों पर प्रदान की गईं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल मंत्री को बर्खास्त कर दिया और स्पष्ट संदेश दिया कि वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, भले ही वह सरकार  से संबंधित क्यों न हों।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News