NOC की शर्त हटाने के ऐलान के बाद रजिस्ट्री करवाने वालों की भीड़ हुई बेकाबू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 11:20 AM (IST)

लुधियाना : 6 महीने में दो बार विजिलैंस की रेड के बाद सब-रजिस्ट्रार (सेंट्रल) में तहसीलदार कम ही बैठ रहे थे। विजिलैंस के डर से स्टाफ भी कभी आता तो कभी नहीं आता। इस बीच पिछले तीन दिनों से लोगों का रजिस्ट्रीयों संबंधी काम भी नहीं हो रहा था। लेकिन, मंगलवार को सुबह से तहसीलदार नहीं आए और बाद दोपहर एकाएक सब-रजिस्ट्रार (सेंट्रल) में रजिस्ट्रियां करवाने वाले लोगों को भीड़ जमा होनी शुरू हो गई।

PunjabKesari

देर शाम ऐसे हालात हो गए कि भीड़ को कंट्रोल करना भी मुश्किल हो गया। हालात ऐसे थे कि जिस ऑफिस में दिन में काम बड़ी मुश्किल से होता था। उस जगह रात को काम हो रहा है। हालांकि, लोगों के मुताबिक तहसीलदार पैडैंसी खत्म कर रहे है। मगर सी.एम. भगवंत सिंह मान के एन.ओ.सी. की शर्त हटाने की बात कहने के बाद तहसीलदार साहिब को पैडेंसी खत्म करने की याद आना, किसी गोलमाल की तरफ इशारा कर रहा है। फिलहाल, सब-रजिस्ट्रार (सेंट्रल) में रात तक काम होता रहा। जोकि कहां तक सही है, यह तो अधिकारी ही जाने।

PunjabKesari

दरअसल, शनिवार और रविवार को छुट्टी के कारण आफिस बंद रहा। सोमवार तहसीलदार साहिब नहीं आए। इसलिए काम नहीं हुआ। मंगलवार को भी तहसीलदार दोपहर तीन बजे के बाद ऑफिस पहुंचे। मगर दोपहर बाद तहसीलदार ने पहुंचकर लोगों को काम शुरू किया। हालात ऐसे थे कि देर शाम को भीड़ बेकाबू हो गई और तहसीलदार के ऑफिस के पास बने एक स्लाइड गेट का शीशा तक टूट गया। वहीं, सूत्रों का कहना है कि सीएम भगवत सिंह मान ने रजिस्ट्रियों पर एन.ओ.सी. की शर्त हटाने की बात कही है। हालांकि, अभी नोटिफिकेशन नहीं आया है। मगर सब-रजिस्ट्रार (सेंट्रल) में बिना एन.ओ.सी. की पैडिंग पड़ी कई रजिस्ट्रियां आज की गई है। क्योंकि, आज की सिर्फ करीब अढ़ाई सौ अप्वाइंटमेंट थी। मगर काम करवाने वालों का तांता ऐसा लगा हुआ था कि जैसे पिछले एक महीने से ऑफिस में जैसे काम ही न हुआ हो। उधर, जब इस संबंध में तहसीलदार नवप्रीत सिंह शेरगिल से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News