साधु सिंह धर्मसोत की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस में मचा हड़कंप, ये नेता पहुंचे विजीलैंस दफ्तर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 06:17 PM (IST)

चंडीगढ़ : भ्रष्टाचार मामले में फंसे साधु सिंह धर्मसोत की गिरफ्तारी के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है। एक तरफ जहां कोर्ट द्वारा 3 दिन का रिमांड देने पर धर्मसोत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, वहीं इस मामले में धर्मसोत की संलिप्तता से पंजाब कांग्रेस में भी काफी हलचल देखने को मिली है। पता चला है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग और प्रताप बाजवा भी विजीलैंस विभाग के दफ्तर पहुंच चुके हैं, जहां पर वे सारे प्रकरण की जानकारी लेंगे। 

वहीं दूसरी तरफ साधु सिंह धर्मसोत का कहना है कि उन्हें बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है। धर्मसोत का कहना है कि डायरी मे मेरा नाम नहीं, मुझे फंसाया जा रहा है। गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साधु सिंह धर्मसोत को भ्रष्टाचार के मामले में विजीलैंस द्वारा आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें कि साधु सिंह धर्मसोत कैप्टन अमरेंद्र की सरकार में वन मंत्री रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News