विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2024 - 03:34 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): विदेश भेजने का झांसा देकर 40 हजार रुपए की ठगी करने वाली महिला ट्रैवल एजैन्ट खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में इंद्रजीत पुत्र नसीब चंद निवासी गांव मुन्ना तहसील बंगा ने बताया कि उसने अपना पासपोर्ट बना रखा है तथा वह विदेश जाने का इच्छुक था।

जिसके चलते उसने ट्रैवल एजैंटी का काम करने वाली सुखविन्दर कौर उर्फ बिंदर पत्नी लखविन्दर सिंह उर्फ जोनी निवासी गांव औजला थाना गौराया से विदेश जाने की बात की तो उसने बताया कि उसके पास सरबिया के बीजे आए हुए जिसके लिए 90 हजार रुपए खर्च होंगे। शिकायकर्त्ता ने बताया कि बात तय होने पर उसने उक्त एजैंट को गूगल पे के माध्यम से 40 हजार रुपए की राशि ट्रांस्फर कर दी। उसने बताया कि उक्त एजैंट ने न तो उसे विदेश भेजा न ही पैसे वापिस कर रही है।

एस.एस.पी.को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा उक्त ट्रैवल एजैंट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करनी की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी.बंगा की ओर से करने के उपरांत दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना बहराम की पुलिस ने एजैंट सुखविन्दर कौर उर्फ बिंदर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News