गन्ना मिल का सीजन शुरू करने  के मौके पर बोले कृषि मंत्री धालीवाल

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 05:36 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): कृषि मंत्री पंजाब कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि पंजाब की चीनी मिलों में गन्ना लाने वाले किसानों को एक महीने के भीतर भुगतान करना सुनिश्चित किया जाएग। आज चीनी मिल अजनाला का शुभारंभ करने के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित कर रहे  धालीवाल ने कहा कि चीनी मिलों से निकलने वाले प्रत्येक अपशिष्ट पदार्थ का उपयोग करने की आवश्यकता है और इसके लिए मिलों का विस्तार और को-जरनेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों को लाभकारी बनाने के लिए सरकार लगन से काम कर रही है और कोशिश है कि किसान का गन्ना मार्च-अप्रैल तक खेत में खड़ा न रहे।

 धालीवाल ने कहा कि सहकारी चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए का बकाया पंजाब सरकार द्वारा भुगतान कर दिया गया है और वर्तमान में सहकारी चीनी मिलों पर किसानों का एक पैसा भी नहीं बचा है। धालीवाल ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान किरसानी को मुनाफा में लाने के लिए मिल्कफेड और शुगरफेड में नई जान फूंकने का प्रयास कर रहे हैं और इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर दोनों संस्थाओं का विस्तार किया जा रहा है। धालीवाल ने इस अवसर पर पूर्व में गन्ना लाने वाले गन्ना मालिकों को सम्मानित भी किया। धालीवाल ने सीजन की शुरुआत के लिए भगवान का आश्रय लेकर मिल परिसर में रखे श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ में शामिल होकर किसानों व कर्मचारियों की सुरक्षा की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मिल के निर्माण के लिए करीब सवा करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News