सरकार व किसानों में बनी सहमति, कृषि मंत्री ने खत्म करवाया डल्लेवाल का "आमरण अनशन"

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़ः किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल ने गुरुवार को पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के यह कहने के बाद अनशन खत्म कर दिया कि लंबी बैठकों के बाद विभिन्न मांगों को लेकर सहमती बन गई है। 

फरीदकोट में धरना स्थल पर देर रात पहुंचे कृषि मंत्री धालीवाल ने डल्लेवाल को जूस पिलाया, जिसके साथ ही उन्होंने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया। डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब के 6 क्षेत्रों में जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा हमने आज लंबी बैठक की। खुशी की बात है कि हम आम सहमति पर पहुंच गए है। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के जिला प्रधान बोहड़ सिंह ने बताया कि आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को जिला प्रशासन के बाद बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के ऑडीटोरिम हाल में बुलाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News